राष्ट्रपति चुनाव के लिए मत पेटी देहरादून विधानसभा में पहुंची । आपको बता दे कि राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होने है । देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो जाएगा और 18 जुलाई को देश को नया मुखिया देने के लिए इलेक्शन कराया जाएगा। चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार 29 जून को नॉमिनेशन विपक्ष की ओर से भी और सरकार की ओर से भी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर नामांकन करा दिया गया था। विपक्ष की ओर से यशवंत सिन्हा और सरकार की तरफ से द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया गया है।