जापान के पूर्व प्रधानमंत्री shinjjo abe का निधन हुआ । आज सुबह बड़ा उन पर हमला हुआ था । जिसमे उनकव गोली मारी गई हथी । गोली शिंज़ो आबे के सीने के पास लगी थी , उनको तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हथा । जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी । परन्तु डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बाद उनको बचाया नहीं जा सका शिंज्जो आबे को गोली लगने के कारण काफी खून बह जाने से उपचार के दौरान कुछ ही देर पहले उनका निधन हो गया। उनके निधन की पुष्टि जापान के सरकारी मीडिया ने की है।
आपको बतादे आज सुबह जा ये हमला उस वक्त हुआ जब आबे नारा शहर में भाषण दे रहे थे।अचानक से आबे नीचे गिर गये। उनको शरीर से खून भी निकल रहा था। शिंज़ो आबे के अचानक ऐसे गिरने से वहां मौजूद लोगों को कुछ समझ नहीं आया। लेकिन इसी दौरान कुछ लोगों ने वहां गोली चलने जैसी कुछ आवाज सुनी थी।
बता दें कि जापान में रविवार को उच्च सदन के चुनाव होने हैं। इसके लिए शिंजे आबे वहां कैंपेनिंग कर रहे थे।