रुद्रप्रयाग/ केदारनाथ
बारह ज्योतिर्लिंगों में पांचवे लिंगे में शामिल भगवान श्री केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह 6:25 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। इस शुभ समय पर प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहे।
मंंदिर को दस क्विंटल फूलों की मालाओं से सजाया गया है व रात्रि में लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। कपाट खुलने के पहले ही दिन दर्शन के लिए करीब 15 हजार से अधिक बाबा केदारनाथ के भक्त केदारनाथ धाम कमें उपस्थित हैं। आज शुक्रवार को सुबह छह बजकर 25 मिनट पर विधिविधान के अनुसार बाबा केदारनाथ के कपाट खोल दिए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से धाम में पहली पूजा करवाई गई।
आठ मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट
जोशीमठ स्थित नृसिंह मंदिर से तिलों के तेल की कलश यात्रा आज आदि शंकराचार्य की गद्दी के साथ पांडुकेश्वर स्थित योग-ध्यान बदरी मंदिर और सात मई को वहां से भगवान के प्रतिनिधि उद्धवजी व देवताओं के खजांची कुबेरजी की डोली के साथ बदरीनाथ धाम पहुंचेगी। आठ मई को सुबह 6:15 बजे धाम के कपाट खोले जाएंगे।