देहरादून :
उत्तराखंड कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष करण मेहरा आज कल गढ़वाल मंडल के दौरे पर है । जहा वे पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर कांग्रेस की आगे की रणभूमि बनाने में जुटे है। परंतु उनके इसी दौरे के बीच टिहरी गढ़वाल से व उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया है ।
विधानसभा चुनाव में बड़ी हार के बाद कांग्रेस के अंदर की गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही। चुनाव के बाद प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की घोषणा होने पर कांग्रेस पार्टी के अंदर की खेमें बाजी खुलकर समाने आ गयी है ।
अब पार्टी के अंदर मजबूत स्तंभ माने जाने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जोत सिंह बिष्ट जो 2022 में धनोल्टी विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी भी रहे हैं।
आज उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके द्वारा लिखी गई एक पोस्ट में उनके द्बारा कांग्रेस हाईकमान सोनिया, राहुल के साथ ही पूर्व सीएम हरीश रावत, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कारण मेहरा , नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत अन्य बड़े नेताओं को इस्तीफा भेजने का दावा किया। बिष्ट ने सोशल मीडिया पर इस्तीफे का कारण और अपनी पीड़ा भी लिखी डाली है।