मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के आम-जन से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी एवं उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
उम्मीद लागए आते है युवा मुख्यमंत्री से अपनी फरियाद लगाने । कई बार तो आम जनता को अधिकारियों द्वारा पत्र लिख कर कई नियमों का हवाला देते हुए उनकी सुनवाई रुक जाती है। तो कई बार गरिमा जोशी जो देश की विकलांग एथलेटिक्स खिलाड़ी है । उनकी भी फरियाद पर अधिकारियों द्वारा कहा जनता है । कि बार बार सरकार से ही उम्मीद लगा कर ये रहती है। जबकि देश के लिए विश्व भर में इंटरनेशनल खेलों में गरीब विकलांग उत्तराखंड की गरिमा जोशी ने कई पदक हासिल किए है। यदि खिलाड़ी की मदद व उसको ट्रेनिंग सरकार की तरफ से दी जाए तो गरिमा व गरिमा जैसी कई अन्य खिलाड़ी उत्तराखंड का ही नहीं देश का नाम भी विकलांग जानो के खेल कूद में पद लेकर नाम रोशन कर सकते है।