महाराष्ट्र में शरद पवार और अजित पवार की पुणे में हुई सीक्रेट मुलाकात के बाद अब महाराष्ट्र की राजनीति में अटकलों का दौर शुरू हो गया हैं। पुणे के बिजनेसमैन अतुल चोरडिया के बंगले में हुई गोपनीय मुलाकात को लेकर बड़ी बात निकल कर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शरद पवार को मनाने की कोशिश की हालांकि इस मुलाकात के बाद भी शरद पवार के साथ आने पर बात नहीं बनी, जानकारी के मुताबिक शरद पवार अपने निर्णय पर कायम है।
शरद पवार के साथ जब बात नहीं बनी तो अजित पवार ने कहा कि आपके साथ के कई विधायक मेरे साथ आने को तैयार है, उन्हें आने दें , इस पर शरद पवार ने कहा जो जाएंगे उन्हें नहीं रोकेंगे लेकिन वे खुद नहीं आने वाले हैं।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शरद पवार के सामने रखा प्रस्ताव
पुणे के बिजनेसमैन अतुल चोरडिया के बंगले गोपनीय मुलाकात में अजित पवार की ओर से शरद पवार को मनाने का प्रस्ताव एक बार फिर से रखा गया। उनसे कहा गया कि पार्टी के सभी विधायक चाहते हैं कि आप भी साथ आएं। इसलिए आप हमें आशीर्वाद दें। उनसे ये भी कहा गया कि सीनियर पवार के खेमे के कुछ विधायक भी सरकार में शामिल होना चाहते हैं। उन्हें भी अपना आशीर्वाद दें।