चंपावत के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस हुई गंभीर । चंपावत की रणभूमि में उतरी कांग्रेस की टीम सोमवार को पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने संभाली कमान । पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के लिए चुनाव प्रचार में जुटे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चंपावत में 5 दिन रह कर जोर शोर से निर्मला गहतोड़ी के समर्थन में चुनाव प्रचार प्रसार करेंगे। चंपावत विधानसभा सीट पर 31 मई को होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस में अपने बड़े नेताओं को चंपावत की रणभूमि में उतार दिया है प्रदेश स्तरीय नेताओं के साथ केंद्रीय नेता भी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। सोमवार देर शाम चंपावत पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चंपावत पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के लिए चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया है। चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस की गंभीरता को देखते हुए लगता है कि कांग्रेस प्रचार प्रसार में कहीं सत्तारूढ़ भाजपा से पीछे नहीं देखना चाह रही है इसी कारण कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा समेत नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, जसपुर के विधायक आदेश चौहान समेत तमाम नेता चंपावत में डेरा डाले हुए हैं। तो वही कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी 24 मई से 27 मई तक चंपावत में रहकर ही प्रचार प्रसार करेंगे । साथ ही चुनाव प्रचार में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ , दिग्विजय सिंह, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी चुनाव मैदान में दिखेंगे।