श्रीनगर :
गुलदार के टॉयलेट में फंस जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। दरअसल पार्क में बने एक टॉयलेट में गुलदार चला गया, जिसके बाद पार्क समेत आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी का महौल बन गया। पार्क के टॉयलेट में कैंद गुलदार की तस्वीरें हैं श्रीनगर गढ़वाल की, जिसके बाद आस-पास के लोगों में दहशत का महौल बन गया। मौके पर पहुॅची पुलिस टीम ने किसी तरह भीड़ को पार्क से बाहर निकाला। वहीं वन विभाग की टीम गुलदार को रेस्क्यू करने में जुट गई।
https://youtu.be/vDudid2QocQ
जानकारी के अनुसार गुलदार सुबह टॉयलेट में आराम फरमा रहा था, तभी एक व्यक्ति टॉयलेट के अंदर घुस ही रहा था, कि उसने गुलदार को अंदर बैठे हुये देख लिया और फिर दरवाजा बंद कर गुलदार को अंदर कैंद कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुची पुलिस व वन विभाग की टीम रेस्क्यू में जुट गई। गुलदार को बिना बैहोश किये टॉयलेट से रेस्क्यू करना वन विभाग के लिये चुनौतीपूर्ण बना हुआ था। लेकिन कड़ी मसक्कत के बाद गुलदार को पिंजरे में कैंद कर लिया गया। वहीं लगातार आवासीय बस्तियों की ओर आ रहे गुलदारों को पर्यावरणविद सही नहीं मान रहे हैं। उनका कहना है कि इस तरह की घटनायेें जंगलों में आग लगने व मानव गतिविधियों के बढ़ने से हो रहा है। पर्यावरणविद् जानवरों व इंसानों के बीच संघर्ष को पर्यावरण व जंगली जानवरों के पारिस्थतिकी तंत्र पर पड़ रहे दुस्प्रभाव का कारण मान रहे हैं।