आज जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया, वहीं इसी बीच कई विपक्षी दलों ने इस उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया। जिसके बाद अब बिहार की लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर नए संसद भवन की तुलना ताबूत (Coffin) से की है जोकि ईसाई धर्म में मृत व्यक्ति को ढकने में प्रयोग किया जाता हैं।
आज देश के नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह पर , RJD ने किया विवादित #Tweet
ऐसा विवादित tweet कर क्या #RJD माहौल बिगाड़ने की तैयारी में है ?#MyParliamentMyPride #SengolOfIndia #संसद_भवन pic.twitter.com/8mg5hYnmTc— jagritimedia.com (@jagriti23091982) May 28, 2023
जिसके बाद नए संसद भवन पर इस तरह की टिप्पणी पर आरजेडी घिरती हुई नजर आ रही है। इस पोस्ट पर भाजपा व कई सोशल एक्टिविस्ट ने आरजेडी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। वही भाजपा व संसद भवन के समर्थकों में अच्छा खासा रोष उत्पन्न हो गया है। माना यह जा रहा है कि इस तरह की पोस्ट से लालू प्रसाद यादव की RJD, देश मे माहौल को बिगाड़ने की मंशा से ऐसा कर रही है।
ये क्या है? pic.twitter.com/9NF9iSqh4L
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) May 28, 2023