RJD के नए संसद भवन की तुलना ताबूत से करने पर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भड़के विपक्षी दलों को कहा पागल

Slider उत्तराखंड देश राजनीति

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक पुरानी परंपरा को जीवित करते हुए नए संसद भवन का उद्घाटन किया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दीप प्रज्वलित कर विधि विधान से सेंगोल को यथा स्थान नए संसद भवन के अंदर स्थापित किया।

इसी बीच लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने एक tweet कर नए संसद भवन की तुलना ताबूत से कर डाली । जसके बाद कई केंद्र सरकार के मंत्रियों से लेकर भाजपा के नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली ।

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लालू प्रसाद यादव की RJD से लेकर सभी विपक्षी दलों को पागल करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के लिए किए जा रहे विकास कार्यों को विपक्ष पचा नहीं पा रहा है। जिस कारण विपक्षी दलों द्वारा ऐसी पागलो वाली हरकत देखनो को मिल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने काफी तरक्की की है और आज भी हम देख रहे हैं कि नए संसद भवन का उद्घाटन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नए हिंदुस्तान के लिए इतिहास रच डाला है । जिससे  विपक्षी दल बोखला गया है। RJD के नए संसद भवन की तुलना ताबूत से करना लालू प्रसाद यादव की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *