कई समय से कंगाली के पायदान पर खड़े पाकिस्तान में अब ये बड़ा ऐलान हुआ है कि, पाकिस्तान के राष्ट्रपति और गृहमंत्री वेतन नहीं लेंगे और बना वेतन के ही कांगली में काम करेंगे ।
अबतक के सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में नई सरकार के बनते ही, आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति बन गए हैं। पर आर्थिक कंगाली की कगार से जूझ रहे पाकिस्तान के अभी के हालातों को देखते हुए बीते मंगलवार को पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति ने बड़ा फैसला लिया है, उन्होंने कहा है कि मैं अपने कार्यकाल के दौरान कोई भी वेतन नहीं लूंगा और सरकारी सुविधाओं का कम से कम प्रयोग करूंगा। वही राष्ट्रपति जरदारी के इस फैसले के बाद पाकिस्तान के नवनिर्वाचित गृहमंत्री ने भी ये घोषणा की है कि से भी वेतन नहीं लेंगे और सभी सरकारी सुविधाओं को केवल जनता के कार्यों के लिए ही प्रयोग में लाएंगे।
वह प्रेस एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने बीते मंगलवार को अपने कार्यकाल के दौरान कोई भी वेतन नहीं लेने व सरकारी सुविधा को कम से कम प्रयोग किये जाने का बड़ा ऐलान किया है। पाकिस्तान में कई समय से भारी आर्थिक संकट और महंगाई की मार से झेल रहे पाकिस्तान के नागरिकों की वित्तीय परेशानियों को देखते हुए राष्ट्रपति जरदारी और गृहमंत्री ने ये कदम उठाया गया है। 68 वर्ष के राष्ट्रपति जरदारी ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के एक्स अकाउंट पर इस फैसले को पोस्ट कर शेयर की है। उन्होंने कहा है कि “देश की चुनोतियों भरे हालातों को देखते हुए मदद के लिए ये फैसला किया मैंने लिया है । इस फैसले से देश के राजस्व पर कुछ बोझ कम पड़ेगा।
In view of the prevailing economic challenges, President @AAliZardari decids not to draw his salary.
Read More: https://t.co/ZvoTpCnnrP pic.twitter.com/ISmxLIvVWI
— PPP (@MediaCellPPP) March 12, 2024