पंजाब के गायक सिद्धू मुसेवाला के हत्यारों की मदद करने वे आरोपी को उत्तराखंड STF और पंजाब STF ने ऐसे पकड़ा देखें वीडियो

Slider उत्तराखंड

देहरादून:

पंजाब के सुप्रशिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के मामले में जहा पंजाब पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। इसी कड़ी में आज उत्तराखंड की एसटीएफ और पंजाब एसटीएफ ने देहरादून पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस हत्याकांड में आरोपियों की मदद करने वाले एक अभियुक्त को शिमला बाईपास नया गांव चौकी में घेराबंदी कर हिरासत में लिया है। आरोपी को पंजाब पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है।

जानकारी के मुताबिक, हेमकुंड साहिब यात्रा से तकरीबन 3 से 5 लोग वापस पंजाब की तरफ जा रहे थे, तभी पंजाब एसटीएफ के इनपुट के आधार पर उत्तराखंड एसटीएफ और पटेल नगर नया गांव चौकी पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर एक वाहन को रोका, जिसमें 3 से 5 लोग मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इसमें वह शख्स भी हिरासत में लिया गया है, जिसके द्वारा सिद्धू हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को गाड़ी और पनाह देने जैसे मामले में मदद की थी। फिलहाल इस मामले की पुलिस ने कोई पुष्टि नहीं की है। लेकिन उत्तराखंड और पंजाब STF नयागांव पुलिस चौकी में हिरासत में लेकर पूरे मामले में पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *