राजस्थान/जयपुर :
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में वैट की कटौती की मांग को लेकर दो दिवसीय हड़ताल का एलान किया है। इस कारण राजस्थान के सभी पेट्रोल पंप बंद पड़े हैं। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की दो दिवसीय इस हड़ताल का असर जयपुर में आज सुबह से ही देखने को मिला है। जिस के चलते वाहन चालकों को बिना पेट्रोल व डीजल के पंप से लौटना पड़ रहा है।
यह हड़ताल आज सुबह 6 बजे से शुरू हुई है और 12 मार्च सुबह 6 बजे तक जारी रहेगी। माना जा रहा है इस हड़ताल का असर राजस्थान परिवाहन की बसों पर व निजी ट्रांसपोर्ट पर भी पड़ सकता है।
#WATCH पेट्रोल और डीजल पर लगाए गए मूल्य वर्धित कर(वैट) में कटौती की मांग को लेकर राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की दो दिवसीय हड़ताल चल रही है। इस कारण से जयपुर के पेट्रोल पंप बंद पड़े हैं।
हड़ताल आज सुबह 6 बजे से शुरू हुई और यह 12 मार्च सुबह 6 बजे तक जारी रहेगी। pic.twitter.com/QH20FyF3OY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2024