लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान के शुरुआत से पहले आम लोगों को आज से बड़ी राहत मिलने जा रही है। देश की सरकारी तेल व गैस विपणन कंपनियों ने आज 1 अप्रैल से LPG सिलेंडरों के दामों में कटौती करने की घोषणा की है। इससे लोगों को राहत मिलने और महंगाई में राहत मिलेगी । जानकारी के अनुसार, आज से सरकारी तेल व गैस विपणन कंपनियों द्वारा देश के विभिन्न शहरों में LPG सिलेंडरों के दाम में 30.50 रुपये तक की कटौती की गई है। हालांकि इस कटौती का लाभ सिर्फ 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों पर मिलेगा। घरेलू इस्तेमाल वाले एलपीजी सिलेंडरों के दाम में इस बार कोई बदलाव नहीं हुआ है।