यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस के खिलाफ कई बड़े प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर कर दी है। वही रूस ने पलटवार करते हुए ,रूस के स्पेस एजेंसी रांसकोमोस के चीफ दिमित्री रोगोंजिन ने अमेरिका को धमकी दे डाली है, यूक्रेन पर रूस द्वारा किए गए हमला अभी भी जारी है, वही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अगर उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन को अभी नहीं रोका गया तो उनके हौसले और बुलंद होते जाएंगे जो बाइडेन ने कहा कि अगर रूस के राष्ट्रपति पुतिन उत्तर अटलांटिक संधि संगठन NATO देशों में घुसे तो अमेरिका बीच में हस्तक्षेप करेगा। इसके बाद रूस की तरफ से रूस स्पेस एजेंसी रोस्कोमॉस (ROSCOMOS) के चीफ दिमित्री रोगोजिन ने पलटवार करते हुए अमेरिका को चेतावनी दी की अगर अमेरिका ने सहयोग करना बंद कर दिया तो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISIS) को अनियंत्रित डोरबिट से कौन बचाने आएगा ………
वही अब रूस के तेवर देखकर अमेरिका खुद ही सवालों के घेरे में घिरता नजर आ रहा है
रूस स्पेस एजेंसी के चीफ दिमित्री रोगोजिन ने अमेरिका के इस फैसले के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए अमेरिका को चेतावनी दी कि अगर अमेरिका हमारे साथ सहयोग नहीं करेगा तो आईएसएस को अनियंत्रित रूप से परिक्रमा करने और संयुक्त राज्य या यूरोप में गिरने से कौन बचाएगा ? रोगोजिन ने एक ट्वीट कर धमकी भरे अंदाज में कहा रूस के पास इंडिया और चीन के लिए 500 टन के ढांचे को छोड़ने का विकल्प हमारे पास रखा है।
- रोगोजिन ने कड़े शब्दों कहां है की आईएसएस रूस के ऊपर से नहीं उड़ता है, इसलिए सभी जोखिम आपके उपर डिपेंड हैं और क्या अमेरिका इसके लिए तैयार है? उन्होंने यह भी कहा कि या तो रूस के साथ अमेरिका काम करें जिसके लिए अमेरिका को रूस से तुरंत सभी पाबंदियां हटानी होंगी या फिर रूस के साथ कोई भी संबंध नहीं रखें या तो फिर रूस खुद का ही स्पेस स्टेशन स्थापित करेगा।