साबरमती-आगरा कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के चार कोच राजस्थान के अजमेर मदार स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। ये हादसा उस समय हुआ जब सुबह सुबह यात्री सोए हुए थे। तभी जोर की आवाज हुई और चीख पुकार मच गई।
गनीमत ये रही कि ट्रेन धीमी गति से चल रही थी। इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं। अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। ये हादसा तब हुआ जब सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन सामने खड़ी एक मालगाड़ी से जा टकराई और सुपरफास्ट एक्सप्रेस के चार डब्बे पटरी से उतर गए।
Four coaches of Sabarmati-Agra Cantt Superfast Express train derailed near Ajmer Madar station in Rajasthan. Passengers are safe, no injuries have been reported so far. Superfast Express train collided heavily with a goods train.#trainaccident #NCAATournament #Trabzonspor pic.twitter.com/zo7mdSldqn
— jagritimedia.com (@jagriti23091982) March 18, 2024
अभी हादसे के मुख्य कारणों का पता नहीं चल पाया है। रेलवे विभाग के अधिकारियों की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है जो हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है।