*आपदाग्रस्त ग्वाड़ गांव में SDRF का सर्च ऑपरेशन आरम्भ*
कल देर रात हेड कांस्टेबल पंकज घिल्डियाल के हमराह एक SDRF रेस्क्यू टीम ग्वाड़ गांव पहुंची। घटनास्थल पर 7 लोगों के दबे होने की सूचना थी।जिसमें ग्रामीणों द्वारा दो शवों को निकाल दिया गया है। पांच अभी लापता है, जिनको SDRF टीम द्वारा रात में सर्च ऑपरेशन चलाकर तलाश किया गया ,परन्तु देर रात तक कुछ पता नहीं चल पाया। अंधेरा बढ़ने के कारण सर्चिंग में कठिनाई होने पर सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा । आज प्रातः पुनः सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
*आपदाग्रस्त मालदेवता क्षेत्र में SDRF का रेस्क्यू आपरेशन जारी*
आज दिनाँक 21 अगस्त 2022 को इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी के हमराह रेस्क्यू टीम द्वारा आपदाग्रस्त मालदेवता क्षेत्र में पुनः रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
आपदा पीड़ितों की सुरक्षा व सुगमता के दृष्टिगत टीम द्वारा बल्लियों की सहायता से पुल बनाया गया व जंगल गदेरा रिसोर्ट में फंसे 24 पर्यटकों को सकुशल रेस्क्यू किया गया। वही गाँव के स्थानीय लोगों के रेस्क्यू हेतु वैकल्पिक पल बनाकर सभी को सुरक्षित जगह पहुंचाया जा रहा है।
*खाई में गिरा व्यक्ति, SDRF ने किया रेस्क्यू*
आज दिनाँक 21 अगस्त 2022 को SDRF को थाना सोनप्रयाग से सूचना मिली की गौरीकुंड के आसपास एक व्यक्ति खाई में गिर गया है।
उक्त सूचना पर SDRF पोस्ट सोनप्रयाग से रेस्क्यू टीम इंस्पेक्टर करण सिंह के हमराह तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।
SDRF टीम द्वारा उक्त ब्यक्ति को 150 मीटर गहरी खाई से घायल अवस्था मे रेस्क्यू कर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।
उक्त व्यक्ति यात्रा मार्ग पर कण्डी से यात्रियों को लाने,ले जाने का कार्य करता है।अचानक पहाड़ से गिरे पत्थर से वह,गहरी खाई में गिर गया था।
घायल का विवरण:-
श्री तोप बहादुर S/O नरदीप बहादुर
उम्र 34 वर्ष