उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बी वी आर सी पुरुषोत्तम ने लोकसभा चुनाव चुनाव के लिए आज अपना मतदान किया। उन्होंने प्रदेश वासियों से आग्रह करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में प्रदेश के सभी मतदाता अपना मतदान अवश्य करे।
वही देश के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए आज मतदान शुरू हो चुका है, मतदाताओं की कतार सुबह से ही देहरादून में मतदान केंद्रों देखी जा सकती हैं। इसमें सबसे अधिक लाइन में बुजुर्गों की भागीदारी देखने को मिली।
Uttarakhand Chief Electoral Officer Dr. B.V.R.C. Purushottam cast his vote for the Lok Sabha election. He urged that all the voters of the state should cast their vote in the great festival of democracy. #Elections2024 #gntm #LokSabhaElections2024 #LokSabhaElections #bbcqt pic.twitter.com/xwkVvoMrLW
— jagritimedia.com (@jagriti23091982) April 19, 2024
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बी वी आर सी पुरुषोत्तम ने लोकतंत्र के महापर्व में प्रदेश के सभी मतदाताओं से आज 19 अप्रैल को मतदान अवश्य करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह हम सबका देश के प्रति कर्तव्य एवं दायित्व है कि अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतन्त्र में अपनी भागीदारी निभाएं।