केबिनेट
सभी अंत्योदय राशन कार्ड धारको को प्रत्येक वर्ष 3 गैस सिलेंडर मुफ्त मुहैया कराए जाएंगे। उत्तराखंड प्रदेश में 1 लाख 84 हज़ार 142 हैं अंत्योदय कार्ड धारकों की संख्या इससे 55 करोड़ का भार उत्तराखंड सरकार पर आएगा।
केदारनाथ निर्माण कार्यों के अंतर्गत एक मंज़िला ही भवन बनाये गए थे। परंतु अब केदारनाथ धाम में जगह कम पड़ने की वजह से 2 मंज़िला भवन निर्माण की परमिशन संबंधित ठेकेदारों को दी गयी हैं।
सोमवार से केदारनाथ धाम की यात्रा काफ़ी नियंत्रित हो गई है । अब आगे की तारीख़ दी जा रही है श्रद्धालुओं को जो पंजीकरण करवाना चाहते हैं।
बीते दिनों जितनी भी मृत्यु हुई हैं चारधाम यात्रा के दौरान वो सरकार की ख़राब व्यवस्थाओं के चलते नहीं बल्कि स्वास्थ्य कारणों से हुई है। जैसे हर्ट अटैक जैसी समस्याओं के चलते ये घटना क्रम हुए हैं। चारधाम यात्रा के दौरान पंजीकरण की संख्या धाम की केपेसिटी के हिसाब से तय की गई है।