उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों से अब पुख्ता सूचना मिल रही है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय 27 जनवरी को सुबह 9:30 पर भाजपा का दामन थामने जा रहे हैं, किशोर उपाध्याय के शामिल होने के समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक साथ ही प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी मौजूद रहेंगे । किशोर उपाध्याय के भाजपा में शामिल होने के बाद उनके टिहरी सीट से टिकट की घोषणा कर दी, आज बीजेपी ने 9 विधानसभा क्षेत्रो में अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है लेकिन टिहरी और डोईवाला सीट छोड़ दी है ऐसे में टिहरी में किशोर उपाध्याय के भाजपा का दामन थामने के बाद इस सीट में उनके नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
वही सूत्र बताते हैं कि किशोर उपाध्याय 28 जनवरी को टिहरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन करेंगे ऐसे में भले ही टिहरी में भाजपा नेताओं में वर्तमान विधायक को लेकर गुस्सा हो पर किशोर के आने से भाजपा को उत्तराखंड में कितनी मजबूती मिलेगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा , किशोर उपाध्याय उत्तराखंड कांग्रेस के बड़े नेताओं में से एक चेहरा है और ब्राह्मण नेता होने से उनके भाजपा में शामिल होने से उत्तराखंड भाजपा ब्राह्मणों को एक बड़ा संदेश भी दे पाएगी कि बीजेपी ने ब्राह्मणों का साथ दिया है वही किशोर उपाध्याय का कई उत्तराखंड की कई विधानसभा सीटों पर सीधा प्रभाव भी है जो कॉन्ग्रेस को चुनाव में डैमेज करेगा और बीजेपी को फायदा दे सकता है ।
कांग्रेस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के नेताओं ने किशोर उपाध्याय से टिहरी से चुनाव लड़ने को लेकर कहा तो किशोर उपाध्याय ने पहले उनके तमाम पदों से हटाया जाने के आदेशों को निरस्त करने की मांग रखी जिसे लेकर कांग्रेस के हाईकमान कोई फैसला नहीं ले पाई ऐसे में किशोर उपाध्याय ने भी अब लगभग मन बना लिया है कि दूसरी विचारधारा को अपनाने में ही भलाई है।
अब साफ है की किशोर उपाध्याय के लिए कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़ना भले ही इतना आसान नहीं है लेकिन संसदीय राजनीति में बने रहने के लिए लगता है वह इतना बड़ा कदम उठा रहे ।