Big News: केदारनाथ 2013 की आपदा पर बनी फिल्म “मशरूम अनटोल्ड” जल्द दिखेगी भारत के सिनेमाघरों में

Slider उत्तराखंड

ऋषिकेश:

उत्तराखंड में वर्ष 2013 में केदारघाटी में आई आपदा में बिछड़े बच्चे और दादा को लेकर बनाई जा रही, फिल्म मशरूम अनटोल्ड स्टोरी का निर्माण और निर्देशन अशोक बहल कर रहे है फिल्म का निर्माण मई के पहले सप्ताह से किया जाएगा ।

जोकि आगामी 2 महीने के अंदर पर्दे पर दिखाई देगी, यह जानकारी फिल्म के डायरेक्टर अशोक बहल ने देते हुए बताया कि उनके द्वारा बनाई जाने वाली की फिल्म पूरी तरह पहाड़ की संस्कृति पर आधारित रहेगी जिसमें 1 बच्चे और दादा की भूमिका महत्वपूर्ण है ।

बच्चे की भूमिका प्रसिद्ध बाल कलाकार सनी पंवार निभा रहे है और दादा की भूमिका में वीरेंद्र सक्सेना रहेंगे फिल्म का सार 2013 में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान दादा और पोते का बिछड़ जाना है और वह गंगा में बह गए थे जिसे लेकर वह उत्तराखंड के दौरे पर हैं ।जहां वह उन स्थानों का चयन करेंगे। जहां पर उनकी फिल्म जहां पर उनकी फिल्म की शूटिंग की जाएगी ।

अशोक बहल ने बताया कि उनकी शिक्षा-दीक्षा चंडीगढ़ में हुई है ।और वह मूलतः हरियाणा के रहने वाले हैं ,जिनकी पहली फिल्म महेश भट्ट द्वारा निर्देशित डैडी रही है उसके बाद उन्होंने विक्रम भट्ट की फिल्म फरेब जिसमे शाहरुख खान ने मुख्य भूमिका निभाई उन्होंने बताया कि उनके द्वारा प्रेम लाख साहब और अन्य कई पिक्चरों में मुख्य भूमिका निभाई है इस दौरान पत्रकार वार्ता में जयप्रकाश कंसवाल भी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *