उत्तराखंड की अभिनेत्री व लोक संस्कृति से जुड़ी गीता उनियाल का निधन

Slider उत्तराखंड

देहरादून:

उत्तराखंड के संस्कृति कला एवम संगीत जगत से जुड़ी गीता उनियाल का लंबी बीमारी के चलते उनका निधन हो गया है।गीता उनियाल ने वीर माधो सिंह भंडारी फ़िल्म में बतौर मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाया था। जिसे प्रदेश में काफी सराहा गया । गीता उनियाल उत्तराखंड रंग मंच से दो दशक से ज्यादा जुड़ी रही। गीता ने अपने आवास पर आख़री सांस ली । गीता उनियाल पिछले कई वर्षों से कैंसर से जूझ रही थी। गीता उनियाल का निधन उत्तराखंड की संस्कृति व लोक जगत के लिए बड़ी क्षति है ।

गीता उनियाल की यादगार बनी ये भूमिका

वीर माधो सिंह भंडारी नृत्य नाटिका में मुख्य नायिका उधिना की बेहतर भूमिका ।
विकास उनियाल जी के साथ पूरा परिवार का मिलता भरपूर सहयोग।
भूली ए भूली फिल्म में भाभी की भूमिका में जबरदस्त रोल निभाया।

उत्तराखण्डी लोकगायको के बाद अब लोकनृत्य और अभिनय के लिए भी देश से बहार प्रवासी लोगों की चाहत बनी है, अभिनेत्री गीता उनियाल को दुबई में आमंत्रित्र करना उन कलाकारों के लिए नई आशा की तरह है जो उत्तराखण्ड की नृत्य अभिनय में रमें हुए हैं। गीता ने यह मुकाम एसे ही नहीं पाया इसके पिछे उसकी वर्षों की शाधना है 300 एलबमों और 15 फिचर फिल्मों में काम करना कोई सामान्य बात नही है। उनकी कला को परदे पर देखा मोबाईल पर देखा अब मंच पर भी देखेंगे उनके कला जगत और टूर को लेकर बात की गयी ।

वही उत्तराखंड कला मंच से जुड़े कलाकारों ने गीता उनियाल के यू चले जाने को प्रदेश के कलामंच बड़ी हानी बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *