Exclusive Video : सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में लगी आग यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल

Slider उत्तराखंड

मेरठ/दौराला :

आज सुबह मेरठ के पास दौराला रेलवे जंक्शन पर सहारनपुर से दिल्ली जा रही DM पैसेंजर ट्रेन के इंजन और दो कोच में आग लगने से हडकंप मच गया। यात्रियों की चीख-पुकार और अफरातफरी मच गई।

बाद में दौराला रेलवे स्टेशन पर कोच और इंजन को अलग किया गया और फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इस हादसे में यात्री बाल-बाल बच गए।

बताया गया है कि शनिवार सुबह 5:30 बजे सहारनपुर से चली पैसेंजर ट्रेन सुबह 7:10 बजे दौराला स्टेशन पर पहुंची। यात्रियों ने बताया कि जैसे ही ट्रेन सहारनपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी तो देवबंद के समीप ट्रेन के कोच में आवाज आनी शुरू हो गई थी।

यात्रियों की माने तो सकौती के पास ट्रेन के कोच में धुआं उठने लगा था। इसके बाद उन्होंने ट्रेन के चालक से संपर्क करने की कोशिश की और शोर मचाया। मटौर और दौराला के बीच ट्रेन के कोच ने आग पकड़ ली। इसके बाद करीब एक किलोमीटर बाद दौराला स्टेशन पर ट्रेन रोक दी गई। ट्रेन के इंजन और दो कोच में आग तेज हो गई। सभी यात्रियों को किसी तरह सकुशल कोच से उतार लिया गया। यात्रियों और स्टेशन के कर्मचारियों ने कोच और इंजन को अलग किया। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर ट्रेन से अलग किए गए आग लगे दोनों कोच और इंजन की आग पर किसी तरह काबू पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *