पिथौरागढ़ से कैलाश यात्रा पर बरसात के मौसम के चलते फिलहाल रोक लगा दी गई हैं। कुमाऊं मंडल विकास निगम अब सितंबर माह से यात्रा को फिर शुरू करेगा। कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से कैलाश यात्रा में अब तक 223 यात्री यात्रा कर चुके हैं। जिला प्रशासन ने साथ ही रात के समय माँ पूर्णागिरि धाम की यात्रा पर भी रोक लगा दी है।
कुमाऊं मंडल विकास निगम ने इस इस वर्ष चार मई से आदि कैलाश की यात्रा का शुभारंभ किया था । यात्रा का शुरुआती दल तो शुरक्षित यात्रा कर लौट आया था , लेकिन बाद में यात्रा के दौरान सड़क लगातार बंद होने के चलते यात्रियों को धारचूला व बूंदी में रोकना पड़ा था। कुमाऊँ मंडल विकास निगम द्वारा देश के बड़े महानगरों में यात्रा की बुकिंग के लिए केंद्र खोले गए हैं। फिर भी इन केंद्रों से बेहतर बुकिंग नहीं हो पाई । पर वही निजी टूर ऑपरेटर एजेंसी के माध्यम से बहुत यात्री मिले।
वही बात करे पूर्णागिरि धाम की तो मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी के बाद व साथ ही बाटनागाड़ गदेरे में भारी मलबे के बहाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने रात को मां पूर्णागिरि धाम की यात्रा रोक दी है। एसडीएम सुंदर सिंह ने मौसम की चेतावनी व हालात देखतें हुए आदेश जारी करे है, इस आदेश में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक पूर्णागिरि धाम की यात्रा पर रोक लगाई गई है।