मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे मेट्रो कोच, जल्द जानता को मिलेगी मेट्रो की सुविधा

Slider उत्तराखंड देश

भोपाल : 

मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार के ड्रीम मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत तीन (3) मेट्रो कोच गुजरात से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल लाये गए हैं। भोपाल पहुंचे इन मेट्रो के कोचों की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई व मेट्रो ट्रेक पर चढ़ाया गया। आपको बता दें की गुजरात के सांवली बड़ोदरा से लगभग 850 km की दूरी तय कर मेट्रो के तीन कोच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे है। मेट्रो को 28 पहियों के ट्राले से कोच सुभाष नगर डिपो पहुंचे थे।

भोपाल के पांच मेट्रो स्टेशन पर पहले होगा ट्रायल :

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चिन्हित मेट्रो के आठ स्टेशन बनाए गए हैं। जो एम्स हॉस्पिटल, अलकापुरी, डीआरएफ ऑफिस, रानी कमलापति स्टेशन, सरगम टॉकीज, डीबी मॉल, केन्द्रीय स्कूल और सुभाषनगर स्टेशन शामिल हैं। मेट्रो का पहला ट्रायल साढ़े तीन किलोमीटर सुभाषनगर मेट्रो स्टेशन से रानी कमलापति मेट्रो स्टेशन तक किया जाना है। भोपाल में मेट्रो ट्रायल रन के लिए दिल्ली से मेट्रो विभाग से एक टीम को चुना गया है। जोकि मेट्रो के सेफ्टी ट्रायल एवं कई गतिविधियां को देख कर कार्य करेगी। भोपाल के मेट्रो विभाग के अधिकारियों ने जताया है कि 2024 के मई या जून से राजधानी भोपाल में जनता को मेट्रो की सुविधा मिल सकती हैं।

जल्द होगा भोपाल मेट्रो का ट्रायल
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चुनावी कार्यक्रम के बाद ही भोपाल मेट्रो का ट्रायल शुरू किया जाएगा। मेट्रो के ट्रायल पांच से छह महीने तक चलने की उम्मीद है। मिली जानकारी के अनुसार भोपाल मेट्रो ट्रायल के दौरान मेट्रो को सिंगल, टाइमिंग और स्पीड के साथ चलाया जाएगा। भोपाल में सुभाष नगर से रानी कमलापति मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो का ट्रायल रन होना है। जिसके बाद रेलवे सेफ्टी कमिश्नर की अनुमति मिलने पर अगले साल 2024 के मई या जून के महीने में भोपाल की जनता मेट्रो की सवारी की सुविधा ले सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *