नई दिल्ली:
यूक्रेन में हमला तेज करते हुए रूस के रक्षा मंत्रालय का आरोप है कि यूक्रेन के सैनिकों द्वारा खारकीव में भारतीय छात्र-छात्राओं को बंधक बनाया हुआ है ,जो यूक्रेन की सीमा से निकलकर बोलगोरड जाना चाहते है । रूसी फौज के प्रवक्ता ने प्रेस को ब्रीफ करते हुए कहा कि रूसी गुप्त चरो से मिली जानकारी के मुताबिक यूक्रेन के अधिकारियों ने खारकीव में भारतीय छात्र-छात्राओं को जबरदस्ती बंधक बनाया हुआ है। वहीं इसी बीच भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि यूक्रेन में भारतीयों को बंधक बनाए जाने वाली कोई भी ख़बर हमें नहीं मिली है, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीयों को यूक्रेन से निकलने अधिकारिक तौर पर हर सम्भव मदद मिल रही है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची का कहना है कि यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों व नागरिकों से विदेश मंत्रालय लगातार संपर्क बनाए हुए हैं । बागची ने कहा कि किसी भी विद्यार्थी के बारे में यूक्रेन में बंधक बनाने जैसी भारतीय विदेश मंत्रालय को कोई सूचना या कुछ भी आधिकारिक तौर पर साबित नहीं हुआ है। कि यूक्रेन की सेना द्वारा भारतीय छात्रों को बंधक बनाया गया हो। अरिंदम बागची के मुताबिक रूसी सैनिक बल भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के लिए तैयार है, वहीं उन्होंने रूसी धरती से अपने सैन्य विमानों या भारतीय सैन्य विमानों के जरिए घर वापसी पर अभी भारत प्रस्ताव रखेगा।