लालकुंआ:
उत्तराखंड में चुनाव प्रचार का थमने के बाद लालकुंआ सीट पर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने के मुकाबले में आ गई हैं। वही अभी तक निर्दलीय उम्मीदवार कही भी मुकाबले में नहीं दिखाई दे रहे हैं। भाजपा राज्य सरकार के विकास कार्यों और बाहरी प्रत्याशी का मुद्दा उछालकर हरीश रावत पर निशाना साधती रही है जबकि कांग्रेस ने बेरोजगारी, मंहगाई व सरकार में आने के बाद लालकुआं की 35 फीसद भूमिहीन आबादी को जमीन का मालिकाना हक दिलाने का भरोसा दिलाया है।
चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के लालकुओं से मैदान में उतरने से यह सीट काफी चर्चा में है। सभी की निगाहें इस सीट पर लगी हुई है। भाजपा ने नवीन चंद्र दुमका की जगह मोहन सिंह बिष्ट को चुनाव में उतार कर चेहरे के प्रति एन्टी इनकंबेंसी को कम करने की कोशिश की है। हालांकि दोनों ही दल एक-एक बागी उम्मीद की बगावत से भी जूझ रहे हैं, लेकिन चुनावी समर में अब भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी जंग दिख रही है। भावर में चोरगलिया से लेकर बिंदुखसा तक फैली इस सीट की भौगोलिक संरचना भले ही जटिल न हो है मगर इस चुनाव में यहाँ का सियासी गणित दो दलों में उलझा हुआ है।
लालकुआं सीट तब चर्चा में आई जब कांग्रेस ने यहां से घोषित प्रत्याशी संध्या डालाकोटी का टिकट काटकर रामनगर से घोषित प्रत्याशी पूर्व सीएम हरीश रावत को यहां से चुनाव लड़ने के लिए भेज दिया। संध्या ने बागी होकर निर्दलीय ताल ठोकी है। पार्टी से जुड़े सूत्र डैमेज कंट्रोल की कोशिशें परवान न चढ़ने के लिए अंदरूनी सियासत को जिम्मेदार बता रहे हैं।
भाजपा ने जिला पंचायत सदस्य डॉ. मोहन सिंह बिष्ट को हाल ही में पहले पार्टी में शामिल कराकर टिकट दिया है। उनके सामने लालकुओं के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान ने ताल ठोकी है। भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट सुलभता और स्थानीय फैक्टर को आगे कर वोट मांग रहे हैं। टिकट से वंचित पार्टी विधायक नवीन दुम्का भी अधिक सक्रिय नहीं दिख रहे हैं। भाजपा मजबूत संगठन, कैडर वोट और 2017 की रिकॉर्ड जीत के भरोसे चुनाव मैदान में है वहीं कांग्रेसी ने हरीश रावत को सीएम का चेहरा बताकर वोटरों को रिझाने की कोशिश की है। कांग्रेस ने भूमिहीनों का मुद्दा भी काफी शिद्दत के साथ उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद हरीश रावत का पहला काम लालकुंआ के भूमिहीनों को जमीन का मालिकाना हक दिलाना होगा।
वहीं कांग्रेस की बागी संध्या डालाकोटी ने महिला अपमान को मुद्दा बनाकर चुनाव मैदान अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की पूरी कोशिश की। भाजपा के बागी पवन चौहान का कहना है कि लालकुआं विधानसभा में वह लंबे समय से काम कर रहे हैं। उन्हें शहरी वोटरों पर पूरा भरोसा है। बावजूद इसके निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव को त्रिकोणीय बनाते नजर नहीं आये।
मतदाताओं की संख्या : कुल मतदाता 120392, पुरुष मतदाता 62860, महिला मतदाता 57532 2017 का चुनाव नतीजा : नवीन चंद्र दुमका भाजपा वोट 44293, हरीश चंद्र दुर्गा पाल कांग्रेस वोट 17185