Big Breaking Video Report: उत्तराखंड की नदियों में खनन जोरों पर जिला प्रशासन इलेक्शन ड्यूटी पर, कर्नल एच.आर.एस राणा ने उठाई आवाज़

Slider उत्तराखंड

देहरादून:
उत्तराखंड के 2022 का चुनाव जहां चरम पर है जिसके चलते हैं उत्तराखंड शासन के सभी अधिकारी इलेक्शन ड्यूटी पर अलग-अलग स्थानों पर लगे हुए हैं ।

वही उत्तराखंड की नदियों में खनन का जोर तेजी पर चल रहा है आनंद के नियमों में ताक पर रखकर खनन माफिया रात दिन नदियों से बजरी पत्थर के खनन पर लगा हुआ है। इसी बीच खबर देहरादून की नून नदी जो प्रसिद्ध संतला देवी मंदिर के पास बहती है इस नदी पर चल रहे रात दिन के खनन से आसपास के ग्रामीण परेशान हैं, उत्तराखंड में स्थित इको टास्क फोर्स इन्फेंट्री बटालियन 127 गढ़वाल राइफलस से सेवा निर्मित कर्नल हरी राज सिंह राणा ने एक बार फिर खनन माफियाओं पर निशाना साधते हुए आवाज उठाई है देहरादून के आसपास की बरसाती नदियों में आजकल खनन जोरों पर चल रहा है जिसके चलते आसपास के ग्रामीण रात दिन हो रहे खनन से अच्छे खासे परेशान दिख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *