चंपावत :
उत्तराखंड में बड़े हादसे की ख़बर चंपावत के टनकपुर बस स्टेशन पर उत्तराखंड रोड़वेज की बेकाबू बस ने कहर बरसाया । कई गाड़ियों को कुचलती हुई ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में कई लोग के घायल होने की ख़बर सामने आया हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पहले यात्रियों से भरी बस को डरा धमका कर खाली करवाया और उसके बाद उत्तराखंड रोडवेज की बस लेकर फ़रार हो गया। कई छोटे वाहनों को कुचलता हुआ टनकपुर के कमलपथ के पास national highway के किनारे महाराणा प्रताप गेट पर बस ने पहले कार को फिर ट्रक को जोरदार टक्कर मारी । हादसे में बस चालक और ट्रक में सवार चार मजदूर घायल हो गए । बताया जा रहा है कि बस को भगाने वाला उत्तराखंड रोडवेज का ही संविदा पर कार्यरत चालक था और एक महीने से चिकित्सा अवकाश पर चल रहा था । वहीं चालक की हालत नाजुक बनी हुई स्थानीय मीडिया के अनुसार जनपद के सीमान्त बनबसा नगर के फागपूर इलाके में उस समय हंगामा मच गया , जब उत्तराखंड रोडवेज की बस सड़क किनारे खड़े हुए एक ट्रक में जा टकराई । इस टक्कर की चपेट में पास ही पार्क हुई एक खाली कार भी आ गई । टनकपुर से सात किमी दूर छीनीगोठ निवासी चालक मोहन कलोनी ( 34 ) बृहस्पतिवार पौने 12 बजे स्कूटी चला रहे एक व्यक्ति के साथ बेलचा लेकर रोडवेज स्टेशन पहुंचा। इसके बाद वह बस में चढ़ गया । वह चालक की सीट पर पहुंचा तो बस में बैठे पांच यात्री , चालक सुरेश राणा और परिचालक पूरन सिंह उतर गए । उसने बस स्टार्ट की और भगा ले गया ।
मामले की जानकारी चालक – परिचालक ने पुलिस को दी। पुलिस जहां बस की तलाश में जुटी तो आठ किमी दूर महराणा गेट पर बेकाबू बस को दिख विपरीत दिशा से आ रहे कार सवार शिक्षक ने किसी तरह खुद को बचाया । इसके बाद बेकाबू बस कुछ फासले पर खड़े ट्रक से टकरा गई हादसे की जानकारी के बाद महाराणा गेट पर भीड़ इकट्ठा हो गई । टक्कर से बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गए । ट्रक में बैठे मजदूर टनकपुर टैक्सी स्टैंड निवासी किशन कुमार , मोती राम , कृष्ण कुमार और पीलीभीत निवासी मोहन स्वरूप घायल हो गए। उन्हें टनकपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां से चालक मोहन कलोनी को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। चालक मोहन कलोनी को नौकरी से हटाया जाएगा। मोहन को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। अन्य चार घायलों को टनकपुर हॉस्पिटल में ही चल रहा है।