चारों धामों में निरंतर दर्शन करने पहुंच रहे है श्रद्धालु

Slider उत्तराखंड संस्कृति

उत्तराखंड चारधाम अपडेट
आज 23 अक्टूबर 2021

•चारों धामों में निरंतर चल रही यात्र

• ऋषिकेश चारधाम बस टर्मिनल एवं हरिद्वार बस अड्डे से प्रात: से ही तीर्थयात्रियों का चारधाम को प्रस्थान जारी ।

• ऋषिकेश में विभिन्न विभागों यथा देवस्थानम बोर्ड एवं यात्रा प्रशासन संगठन सहित पुलिस, चिकित्सा- स्वास्थ्य,परिवहन, पर्यटन, नगर निगम,संयुक्त रोटेशन के हेल्प डेस्क यात्रियों को सहायता मार्गदर्शन कर रहे है।

• पुलिस चौकी यात्रा बस टर्मिनल ऋषिकेश द्वारा यात्री सूचनाओं की लाउडस्पीकर से उद्घोषणा की जा रही है।

• ऋषिकेश बस टर्मिनल आरटीपीसीआर केंद्र से तीर्थयात्रियों की निशुल्क कोविड जांंच की जा रही है।

• आज श्री बदरीनाथ धाम हेतु सड़क मार्ग सुचारू है। तीर्थयात्री को श्री बदरीनाथ दर्शन को जा रहे है।

•श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री में यात्रा जारी है। केदारनाथ धाम हेतु हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध है। आज मौसम सामान्य है।

• चारो धामों श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री धाम में मौसम सर्द है। बारिश नहीं हल्के बादल है।
देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 20नवंबर,श्री केदारनाथ धाम एवं यमुनोत्री धाम के कपाट 6 नवंबर, श्री गंगोत्री धाम के कपाट 5 नवंबर को बंद हो जायेंगे। जबकि तृतीय केदार श्री तुंगनाथ जी के 30 अक्टूबर एवं द्वितीय केदार भगवानश्री मद्महेश्वर जी के कपाट 22 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो जायेंगे श्री मद्महेश्वर मेला 25नवंबर को आयोजित हो जायेगा।

खबर रिसोर्स : मीडिया प्रकोष्ठ देवस्थानम बोर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *