बिहार में अभी बड़ा खेल होना बाकी हैं : तेजस्वी यादव

Slider उत्तराखंड

बिहार / पटना : 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा को समर्थन को लेकर जहां खबरे चर्चा का विषय बनी हुई है। वही अब
बिहार की इस राजनीतिक उठापटक और गहमागहमी के साथ बीते शनिवार को आरजेडी के नेताओं की बैठक हुई थी । आरजेडी की इस बैठक में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने नीतीश कुमार के साथ गठबंधन के धर्म को निभाया है। उन्होंने कहा कि आरजेडी हमेशा से नीतीश कुमार का सम्मान करती आई है। वहीं सूत्रों के हवाले से पता चला है कि तेजस्वी यादव ने बिहार में कई बड़े घटनाक्रम होने के भी संकेत दिए हैं।

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मैं जब कभी एक साथ मंच पर बैठे होते थे तो नीतीश कुमार पूछते थे कि 2005 से पहले हमारे बिहार में क्या था ? पर मैंने कभी उनकी इस बात पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी । पर इस समय हमारे साथ अधिक से अधिक लोग हैं, जो दो दशकों में राज्य के लिए कुछ भी अधूरा रह गया था । आज हम उसे जनता के लिए हासिल करने में कामयाब रहे हैं।

चाहे वो युवाओं की नौकरियां हों, राज्य में जाति जनगणना हो, चाहे फिर आरक्षण को बढ़ाना देना हो, कम समय में हमारी सरकार ने ये अपने बिहार के लिए किया है। साथ ही तेजस्वी यादव नर जोर देते हुए कहा कि “बिहार में अभी खेल होना बाकी है” ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *