सोमेश्वर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रेखा आर्या ने किया नामांकन, बोली दो विचारधाराओं की है लड़ाई।
सोमेश्वर विधानसभा सीट से भाजपा ने एक बार फिर से रेखा आर्या को अपना प्रत्याशी बनाया है, जिसके बाद सोमेश्वर विधानसभा सीट के प्रत्याशी रेखा आर्या ने अपने समर्थकों के साथ
जिला मुख्यालय अल्मोड़ा में चुनाव नामांकन किया, कंधे पर भगवा पटखा लगाकर नामांकन कराने पहुंचे रेखा आर्य ने पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उनके ऊपर दोबारा से भरोसा जताया है।जिस पर वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे, उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है और एक नीति के तहत भाजपा की सरकार प्रदेश में और सोमेश्वर विधानसभा में विकास का कार्य कर रही है, रेखा आर्या का कहना है कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के तहत काम करने वाली पार्टी है। बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, अच्छी सड़कें इस पर् फोकस करना उनका मुख्य उद्देश्य है, रोजगार के क्षेत्र में कैसे काम करेंगे, उसको लेकर भी योजना बनाई जाएगी।
वहीं सोमेश्वर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र बराकोटी को लेकर रेखा आर्या का कहना है कि सोमेश्वर विधानसभा के चुनाव दो विचारधाराओं के बीच का चुनाव है, एक तरफ राष्ट्रवाद है, तो दूसरी तरफ परिवारवाद जैसी चीजें हैं, ऐसे में जनता समझदारी से अपना प्रत्याशी चयन करेगी।