दिल्ली सरकार के खिलाफ केंद्र सरकार के अध्यादेश को लेकर रांची में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस से बात करते हुए कहा । यह अध्यादेश मानसून सत्र के दौरान संसद में पेश किया जाएगा। बीजेपी के पास लोकसभा में बहुमत है लेकिन राज्यसभा में नहीं। इसलिए, अगर सभी गैर-बीजेपी दल एकजुट हो जाएं, तो इस अध्यादेश को हराया जा सकता है। यह केवल दिल्ली के बारे में नहीं है, बल्कि देश के संघीय सिद्धांतों के बारे में है । अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार की मनमानी के खिलाफ हम किसी भी हद तक अपने इंसाफ की लड़ाई लड़ते रहंगे ।
दिल्ली सरकार के खिलाफ केंद्र के अध्यादेश को लेकर रांची में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल प्रेस से कहते हैं …….. #VideoViral #AAP #Jharkhand pic.twitter.com/77jAxJbK6G
— jagritimedia.com (@jagriti23091982) June 2, 2023