मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया धन्यवाद

Slider उत्तराखंड राजनीति

न्यूज़ डेस्क: 

बिहार में नीतीश कुमार ने एक बार फिर एनoडीoए गठबंधन के साथ सरकार का गठन कर मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए सोशल मीडिया x ( पूर्व ट्विटर ) पर कहा है।

नीतीश कुमार ने जेडीयू व भाजपा के गठबंधन सरकार में एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने के बाद । केंद्र सरकार से बिहार के लिए आर्थिक पैकेज की बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है । नीतीश कुमार कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव में हमारा लक्ष्य है कि बिहार में विकास कार्यों के बल पर बिहार की 40 लोकसभा सीट्स पर परचम लहराना ।

सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लिखते हैं कि: 

मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके द्वारा दी गई बधाई एवं शुभकामना के लिए अपनी ओर से और समस्त बिहारवासियों की ओर से आभार प्रकट करता हूं तथा उनके सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं। बिहार में एन०डी०ए० गठबंधन के साथ नई सरकार का गठन हो चुका है। जनता मालिक है और उनकी सेवा करना हमारा मूल उद्देश्य है। केंद्र और राज्य में एन०डी०ए० गठबंधन की सरकार होने से विकास कार्यों को गति मिलेगी और राज्यवासियों की बेहतरी होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *