ऋषिकेश :
ऋषिकेश से श्रीनगर मार्ग पर तोताघाटी के निकट बीते दिनों एक महिला सेल्फी लेते समय गहरी खाई में जा गिरी थी। हादसे में महिला की मौत हो गई थी, लेकिन इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है। इस मामले में पुलिस हर पहलू से जांच कर रही थी, बताया जा रहा है कि पति ने ही पत्नी को खाई में धक्का दिया था। पुलिस ने आरोपी पति राहुल को उसके घर मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है।
नव विवाहिता प्रियंका (27) की मौत के मामले में मृतका के भाई द्वारा थाना देवप्रयाग में उसके पति राहुल सैनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ने राहुल को उसके घर मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। बीते 2 अगस्त को नव विवाहिता प्रियंका बाइक से केदारनाथ से अपने पति राहुल सैनी के साथ वापस घर लौट रही थी। तोताघाटी के समीप सौड़पाणी में कथित रूप से सेल्फी लेते उसकी खाई में गिरने से मौत होने की बात पति राहुल द्वारा पुलिस को बताई गई थी।
प्रियंका के भाई गौरव कुमार द्वारा थाना देवप्रयाग में घटना की तहरीर दी थी। वहीं भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी राहुल को उसके घर मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। तहरीर में प्रियंका के भाई गौरव कुमार ने कहा कि उसकी बहन प्रियंका व राहुल सैनी का प्रेम विवाह घर वालों के विरोध के बाबजूद बीती 7 जुलाई को हुआ था। राहुल सैनी प्रेम विवाह के बाद भी दहेज की मांग को लेकर प्रियंका से झगड़ा करता रहता था। 1 जुलाई को हरिद्वार ले जाने की बात कह राहुल सैनी ,प्रियंका को लेकर केदारनाथ निकल गया। 2 अगस्त को वापस लौटते समय राहुल ने सौड़पाणी के निकट धक्का देकर प्रियंका को खाई में गिरा दिया, जिससे प्रियंका की मौके पर ही मौत हो गई. एसएचओ देवराज शर्मा के अनुसार गौरव कुमार की तहरीर के आधर पर राहुल सैनी (28) के खिलाफ 304 बी,323 व 3-1 द एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में सीओ नरेंद्रनगर रविन्द्र चमोली को विवेचना अधिकारी बनाया गया है।