Big Breaking : चुनाव आयोग ने की कार्यवाही आबकारी सचिव व आबकारी आयुक्त पद से हरिचंद्र सेमवाल हटाये गए

Slider उत्तराखंड

देहरादून:
चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए सख्त कार्यवाही के बाद शासन ने आबकारी सचिव और आबकारी आयुक्त पद से हरिचंद्र सेमवाल को हटा दिया है। अब उनकी जगह आबकारी सचिव पद पर रविनाथ रमन और आबकारी आयुक्त के पद पर नितिन भदौरिया को नियुक्त किया गया है। सूत्रों की माने तो कुछ और तबादले व नीतिगत निर्णय जिनको लेकर विवाद है पर भी निर्णय आना बाकी हैं।
माना जा रहा है कि सरकार ने आचार संहिता लगने से पहले सात जनवरी को आबकारी आयुक्त के पद से नितिन भदौरिया को हटाते हुए सचिव आबकारी हरिचंद्र सेमवाल को आयुक्त पद की जिम्मेदारी दी थी। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता हरीश रावत ने सरकार के इस फैसले पर कड़े सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर सरकार को घेरा था । बीते शनिवार को चुनाव आयोग के आदेश के बाद सचिव कार्मिक अरविंद सिंह ह्यांकी ने आदेश जारी कर हरिचंद्र सेमवाल को आबकारी सचिव और आबकारी आयुक्त की दोनों जिम्मेदारी से हटा दिया हैं । साथ ही हरिचंद्र सेमवाल के पास उनके शेष विभाग यथावत रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *