देहरादून
यूक्रेन में भारतीय मूल के छात्र युद्ध के बाद वह फंस गए हैं, इसी बीच उत्तराखंड के बच्चे भी यूक्रेन में युद्ध के बाद वही फंस गए हैं, जिसके चलते अभिभावकों के मन में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है ।
इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें तीन महिलाएं अपने बच्चों को भारत वापस लाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगा रही है:
आज भारतीय छात्रों को लेने गई एयर इंडिया की फ्लाइट को भी आधे रास्ते से ही लौटना पड़ा अब इंडिया के 18000 छात्र व नागरिक यूक्रेन की राजधानी कीव एयरपोर्ट पर फंस गए हैं, यूक्रेन के कई शहरों में भारतीय मूल के छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, यूक्रेन की राजधानी कीव एयरपोर्ट पूरी तरह बंद कर दिया गया है फिलहाल युद्ध की गंभीरता को देखते हुए भारतीय नागरिकों व छात्रों को अन्य रास्तों के जरिए भारत लाने की कवायद शुरू हो गई है भारत का विदेश मंत्रालय यूक्रेन के भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में है।
उत्तराखंड के कई क्षेत्रों के छात्र भी यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे हैं जिसके चलते युद्ध की खबर आते ही देहरादून के अभिभावकों के मन में भय का माहौल व्याप्त होने लगा है, इसी बीच देहरादून की 3 अध्यापिकाओं का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह यूक्रेन में फंसे अपने बच्चों को भारत लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करती नज़र आ रही हैं।