देहरादून :
उत्तराखंड के 2022 के विधानसभा चुनाव के महासंग्राम में उत्तराखंड की सत्ता में काबिज़ होने के लिए सभी दलों में 70 सीटों में उम्मीदवारों को लेकर मंथन चल रहा है , तो वही सभी पार्टियों के उम्मीदवार अपनी अपनी तरह से टिकट पाने के लिए जुगत लागए हुए है।
ऐसे में अगर हम बात करें बीजेपी और कांग्रेस पार्टी की तो दो दलों में टिकट के लिए उम्मीवारों में महाभारत छिड़ी हुई है । यहीं नहीं कई बीजेपी के वर्तमान विधायकों को अपना टिकट कटने की चिंता सताने लगी है , जो दलबल की भी सोच रहे है यही हाल कांग्रेस का भी नज़र आ रहा है, एक सीट पर 10 से 15 उम्मीदवार अपना दावा ठोकते नज़र आ रहे है। जिस कारण पार्टी नेतृत्व को फैसले लेने में माथा पच्ची करनी पड़ रही है। बीजेपी हो कांग्रेस दोनों के लिए उत्तराखंड की सत्ता को काबिज़ करने में अपनो का ही सामना करना पड़ सकता है।