साल का पहला सूर्य ग्रहण आज, लंबी अवधि तक चलेगा ग्रहण

Slider उत्तराखंड

सूर्य ग्रहण आज : 

साल 2024 का पहला सूर्य़ ग्रहण आज सोमवार को लगेगा। साल का पहला सूर्य ग्रहण बहुत महत्वपूर्ण होगा क्योंकि, ये एक पूर्ण सूर्य ग्रहण है। इस ग्रहण की अवधि काफी लंबी बताई जा रही है। ऐसे में इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह हैं. इसको लेकर लोगों के मन में कई सवाल भी है जैसे कि कहां दिखेगा या कितने बजे दिखेगा? ऐसे ही तमाम सवालों के जवाब यहां जानें……

भारत के समय के अनुसार सूर्य़ ग्रहण आज सोमवार की रात 9 बजकर 12 मिनट में शुरू होगा और ये मंगलवार 9 अप्रैल की रात 2 बजकर 22 मिनट तक रहेगा ।

ये सूर्य ग्रहण इन देशों में देखा जाएगा

सूर्य ग्रहण अमेरिका, मैक्सिको, कनाडा और उत्तरी अमेरिका के ज्यादातर देशों में देखा जाएगा । साथ ही कोस्टा डोमिनिका और फ्रेंच पोलिनेशिया में भी सूर्य ग्रहण दिखने को मिलेगा।

भारत के नागरिक भी देख पाएंगे सूर्य ग्रहण
इस साल 2024 के पहले सूर्य ग्रहण को भारत के लोग नहीं देख पाएंगे परन्तु     नासा (Nasa) इस सूर्य ग्रहण का सजीव प्रसारण अपने फिशियल यू-टूयब चैनल पर करने जा रहा जिसमें भारतीय भी सूर्य ग्रहण देख सकते है।

ये देश बन सूर्य ग्रहण देखने के लिए पर्यटकों का केंद्र 

पीटीआई की खबर के अनुसार, कनाडा के ओंटारियो प्रांत का नियाग्रा क्षेत्र सूर्य ग्रहण देखने के लिए आने वाले पर्यटकों के स्वागत में जुट गया है। माना जा रहा  यहां 10 लाख से अधिक पर्यटक सूर्य ग्रहण के दीदार करने पहुंच सकते हैं। इस प्रांत में 1979 के बाद सूर्य ग्रहण देखने को मिलेगा।

Note: File Photo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *