मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भ्रष्ट नेताओं को बचा रही है : पीएम मोदी

Slider उत्तराखंड राजनीति

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की  तृणमूल कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच घमासान देखने को मिल रहा है। दोनों पार्टियों के बीच नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को लेकर विवाद देखने को मिल रहा है। एनआईए की टीम पर शनिवार (6 अप्रैल) को पूर्वी मिदनापुर जिले के भूपतिनगर में कुछ लोगों द्वारा हमला किया गया। एनआईए की टीम यहां पर सन 2022 के बम विस्फोट मामले में छापेमारी के लिए पहुंची थी। इस घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तृणमूल कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संविधान को बर्बाद करने और भ्रष्ट नेताओं को बचाने की कोशिश कर रही है।”

वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियां के माध्यम से ​​​​तृणमूल नेताओं को भाजपा में शामिल होने के लिए धमकाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम ममता बनर्जी के बीच चल रही जुबानी जंग के दौरान अब एनआईए की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। एनआईए का कहना है कि “वह बिना गलत इरादे के छापेमारी के लिए पहुंची थी, लेकिन टीम पर हमला कर दिया गया।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भ्रष्ट नेताओं को बचा रही है : पीएम मोदी

जलपाईगुड़ी में बीते रविवार 7 अप्रैल को अपनी चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीएमसी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, “टीएमसी अपने भ्रष्ट नेताओं को खुलेआम पद पर बने रहने का लाइसेंस दिलाना चाहती है। इसीलिए जब केंद्रीय की जांच एजेंसियां ​​पश्चिम बंगाल में छापा मारने आती हैं तो टीएमसी के उन पर हमला करती है। टीएमसी एक ऐसी पार्टी है जो हमारी कानूनी व्यवस्था और संविधान को नष्ट करना चाहती है।”

पीएम मोदी ने यह भी आरोप लगाया कि टीएमसी, लेफ्ट और कांग्रेस ने पार्टियों में भ्रष्ट नेताओं को बचाने के लिए इंडी गठबंधन बनाया है. प्रधानमंत्री मोदी विपक्षी दलों के जरिए मिलकर बनाए गए इंडिया गठबंधन को ‘इंडी गठबंधन’ कहते हैं।

केंद्रीय जांच एजेंसियों गलत इस्तेमाल हो रहा है : सीएम ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी भाजपा पर हमला बोला और आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई, एनआईए और आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियां भाजपा के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने दावा किया, “एजेंसियां ​​हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं से कह रही हैं कि या तो वे बीजेपी में शामिल हों या कार्रवाई का सामना करें।”

उन्होंने पूछा, “टीएमसी नेताओं को परेशान करने के लिए एनआईए, ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। वे बिना पूर्व सूचना के छापेमारी कर रहे हैं और घरों में घुस रहे हैं। अगर रात के अंधेरे में जब सभी लोग सो रहे हों तो कोई उनके घर में घुस जाए तो महिलाएं क्या करेंगी ?”

खबर माध्यम : ABP न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *