पंचायती राज विभाग के तत्वधान में ग्राम स्वराज अभियान प्रशिक्षण कार्यक्रम

Slider उत्तराखंड

ग्राम स्वराज अभियान के तहत क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं रेखीय विभागों के कार्मिकों हेतु विकासखण्ड जोशीमठ मैं विकासखण्ड स्तर पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न ।
पंचायती राज विभाग के तत्वधान में ग्राम स्वराज अभियान प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सतत विकास लक्ष्यों के प्राप्ति हेतु क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं रेखीय विभागों के कार्मिकों हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ब्लॉक सभागार जोशीमठ में दिनांक 30 दिसंबर 2023 को ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार के कर कमलों से शुभारम्भ किया गया। माननीय प्रमुख महोदय ने प्रशिक्षण की मह्हता तो अवगत कराते हुए सब को प्रशिक्षण मैं बड चढ़ कर भाग लेने की अपील की. इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी श्री मोहन जोशी द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं रेखीय विभाग के कार्मिकों से अनुरोध किया गया कि सब मिलकर गांव स्तर पर समन्वित प्रयास कर योजनाओं को क्रियान्वित करें एवं सतत् विकास लक्ष्यों की पूर्ति हेतु गांव के आवश्यकता के अनुरूप योजना तैयार कर ग्राम विकास योजना में शामिल कर गांव के सर्वांगींण विकास में योगदान दें।

प्रशिक्षण के समापन सत्र में श्री जगदीश लाल जी सहायक खंड विकास अधिकारी द्वारा पंचायत विकास सूचकांक के बारे मैं जानकारी दी गयी, उन्होंने कहा कि PDI एक समग्र सूचकांक है जो सतत् विकास लक्ष्यों (SDG) के स्थानीयकरण को प्राप्त करने में पंचायतों के प्रदर्शन को मापता है। यह पंचायतों की विकास स्थिति का समग्र और साक्ष्य-आधारित मूल्यांकन प्रदान करता है तथा उनकी शक्ति एवं कमज़ोरियों को उजागर करता है।

बबीता भट्ट, कविता बडोला और माया नेगी मुख्य प्रशिक्षक द्वारा सतत् विकास के स्थानीयकरण के आधार पर निर्धारित 09 थीमों की अवधारणा के अनुसार निर्धारित विषयों पर जानकारी प्रदान करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ग्राम के विकास की आवश्यकता के अनुरूप विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी। इस अवसर कर आत्मनिर्भर ग्राम के लिए स्थानीय उत्पादों के प्रोत्साहन के बारे में बताया गया। इस मौके पर प्रशिक्षण में क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं रेखी विभाग के कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *