अरविंद केजरीवाल के मामले में अमेरिका के दूत को भारत ने लगाई फटकार

Slider उत्तराखंड

नई दिल्ली : 

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के मामले पर भारत ने अमेरिकी दूतावास के अधिकारी को बुलाकर 40 मिनट तक चली बातचीत में भारत ने लगाई फटकार।

भारत ने अमेरिकी दूत से कहा, “भारत के अंदरूनी मामलों में दखल ना दें, ये भारत के आंतरिक मामले हैं, जो एक बड़े भ्रष्टाचार से जुड़ा है।” 

अमेरिका के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने बीते बुधवार को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि “हम भारत की प्रमुख विपक्षी शख्सियत केजरीवाल की गिरफ्तारी की रिपोर्ट्स पर नजर बनाए हुए हैं और देश में निष्पक्ष कानूनी प्रक्रिया की उम्मीद करते हैं”, अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि “हम मुख्यमंत्री केजरीवाल के निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध कानूनी प्रक्रिया की उम्मीद करते हैं”। दरअसल केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जर्मनी के बयान के बाद भारत ने जर्मनी के राजदूत को तलब कर कड़ी नाराजगी जताई थी. इस घटनाक्रम के बाद ही अमेरिका की इस मामले पर प्रतिक्रिया आई है।

जिसे लेकर भारत ने गंभीरता से अमेरिका के दूत से स्पष्ट कहा है कि भारत के अंदरूनी मामलों में अमेरिका की किसी तरह की दखल अंदाजी नहीं होनी चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *