उत्तराखंड में 2022 के चुनाव के मतगणना 10 मार्च को संपन्न हुई जिसमें भाजपा 47 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल कर सत्ता में वापस लौटी । परंतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी खटीमा सीट नहीं बचा पाए । जिसके बाद 10 मार्च से ही अलग-अलग प्रतिक्रिया आने लगी परंतु 11 मार्च को jagritimedia.com ने अपने सूत्रों के हवाले से अपने पाठकों को यह संदेश दे दिया था।
कि उत्तराखंड मुख्यमंत्री एक बार फिर पुष्कर सिंह धामी ही होंगे । jagritimedia.com अपनी निष्पक्षता और तजुर्बे के हिसाब से आप तक सच्ची खबरें पहुंचाता है।
वही 15 मार्च को जब उत्तराखंड के शहर से लेकर हर गांव हर कस्बे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पोस्टर बैनर लगे तभी jagritimedia.com ने स्पष्ट रूप से अपने सूत्रों का हवाला देते हुए आपको बता दिया था । कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ही होंगे।
आज 21 मार्च को jagritimedia.com भाजपा के पर्यवेक्षक रहे भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा कार्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी के एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने के एलान के बाद हमारे सूत्रों व ख़बरों पर मोहर लगा दी है ।
10 मार्च को चुनाव के रिजल्ट आने के बाद जागृति मीडिया ने कोई भी किसी भी तरह का कयास बाजी नहीं करी। केवल अपने पुख़्ता सूत्रों पर विश्वास रखते हुए आपको स्पष्ट तौर पर यह ख़बर दी थी । कि देश के प्रधानमंत्री केवल उत्तराखंड में एक युवा मुख्यमंत्री को युवा उत्तराखंड की भागदौड़ देना चाहते हैं। जिसमें वह केवल पुष्कर सिंह धामी को ही अपनी पहली पसंद मानते हैं।
jagritimedia.com अपने पाठकों का धन्यवाद करता है जो हमारी ख़बरों पर विश्वास करते हैं और हमें पढ़ते हैं। हमारी छोटी त्रुटियों के लिए हमें माफ भी करते हैं।