मा मुख्यमंत्री की घोषणाओं से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करें तथा सीएम हेल्पलाइन पेंडिंग न रखें
उपरोक्त दिशा निर्देश सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग उत्तराखंड शासन श्री दीपक कुमार द्वारा धनोल्टी तहसील में आयोजित की गई विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए गए। सचिव ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मा मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं से संबंधित जितने भी कार्य हैं उनको प्राथमिकता से पूर्ण करें तथा उनके अनुपालन आख्या भी समय से प्रेषित करें उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं से संबंधित जितने विभागीय कार्य गतिमान है उनको शीघ्रता से पूर्ण करें। लोक निर्माण विभाग ,पेयजल निगम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जल संस्थान सिंचाई विभाग लघु सिंचाई आदि विभिन्न निर्माणदायी विभागों और एजेंसियो को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को बेहतर बनाए रखने हेतु कार्य करने के भी निर्देश दिए; साथ ही समाज कल्याण विभाग, बाल विकास, खाद्य आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज व पशुपालन आदि ऐसे विभाग जो जनहित की ओर; महिला, बाल विकास, गरीबी उन्मूलन की विभिन्न योजनाएं संचालित करते हैं, वह विभाग उन कल्याणकारी योजनाओं को बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें.
उन्होंने उद्यान, कृषि और पर्यटन को जनपद में उनसे संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सबसे अनुकूल बताते हुए विशेष प्रयास करने की निर्देश दिए और कहा कि इन विभागों के पास जनपद में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने का अच्छा अवसर है इसलिए यह विभाग स्थानीय धरातल और व्यावहारिकता के अनुकूल रिसर्च करें, कार्य योजनाएं बनाएं और उनका क्रियान्वयन करें. समाज कल्याण विभाग को विधवा और दिव्यांग लाभार्थियों को समर्पित योजना का समय-समय पर फीडबैक लेते हुए कार्य करने के निर्देश दिए गए उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लोगों को अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करने और “मेरी योजना” ई बुक को लोगों को साझा करते हुए विभिन्न योजनाओं की औपचारिकताएं, आवेदन पत्रों को भरने और उनका लाभ लेने के बारे में लोगों को इस दौरान विशेष रूप से बताने की निर्देश दिए ।सचिव ने जलगाम, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, मनरेगा इत्यादि योजनाओं को बेहतर
डब् -टेलिंग समरीकरण के माध्यम से संचालित करते हुए बेहतर आउटकम प्राप्त करने के अधिकारियों को निर्देश दिए.
इस दौरान सचिव ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया की योजनाओं, कार्यों तथा निर्माण कार्यों की क्रियान्वयन के दौरान यदि कोई व्यावहारिक प्रशासनिक अथवा अन्य प्रकार की ऐसी दिक्कत आती है जिसे शासन स्तर पर समाधान अपेक्षित हो तो उसके लिए उचित माध्यम से शासन को सिफारिश प्रेषित करें तथा दो या दो से अधिक विभागों के समन्वय से संचालित किए जाने वाले कार्यों को बेहतर समन्वय से क्रियान्वित करने के लिए अच्छे कोऑर्डिनेशन के साथ कार्य करने के निर्देश दिए । इस दौरान उप जिला अधिकारी मंजू राजपूत, प्रभारी तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद मंमगाई,चौकी प्रभारी श्री बलबीर सिंह विकासखंड अधिकारी सोहनलाल कोहली, बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ रोशनी सती सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी समीक्षा बैठक में उपस्थित थे.