देहरादून:
प्रदेश भाजपा के दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आए भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष ने आज पार्टी पदाधिकारियों व चुनाव में भाजपा के हारे हुए प्रत्याशियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की । इस बैठक में प्रदेश सरकार और पार्टी संगठन का प्रदेश में भविष्य की रणनीति के साथ 23 विधानसभा सीटों पर मंथन किया गया । इस बैठक पर उन्होने सभी प्रदेश के पदाधिकारियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने दोबारा सत्ता में नहीं आने का मिथक तोड़कर भाजपा ने ऐतिहासिक बहुमत प्राप्त कर एक संदेश दिया है की भाजपा जनता के हितों के विकास कार्यो के लिए प्रतिबद्ध हैं। जिस कारण हम सबकी ज़िम्मेदारी प्रदेश की उन्नति के लिए और अधिक बड़ गई है। साथ ही बैठक में मौजूद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार पहले ही दिन से पार्टी के घोषणापत्र के हर बिंदुओं पर गंभीरता से कार्य पर जुट गई है ।वहीं प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने चंपावत उपचुनाव को लेकर तैयारियों को आगे बढ़ाते हुए चुनाव संचालन समिति की घोषणा भी की ।
इस महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष ने प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार तथा प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा के साथ संगठन के पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया व हाल के विधानसभा चुनाव मे आयी कठिनाइयो तथा अन्य मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की । बैठक में उन्होने पार्टी के दृष्टि पत्र को सरकार में प्रभावी बनाने को लेकर भी सभी से विचार विमर्श किया। अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन ने कहा कि हमें जनता के आशीर्वाद से बड़ी जीत मिली है व दोबारा सत्ता में नहीं आने का मिथक भी टूटा है, ऐसे में अब अच्छी सरकार देने की जिम्मेदारी हमारी है । उन्होने कहा कि उत्तराखंड में पुनः मिली जीत ने हिमाचल में आगे आने वाली चुनावी लड़ाई को आसान बना दिया है उन्होंने कहा कि सरकार ने जो तमाम गरीब कल्याण योजना पेंशन योजनाएं आई हैं उसका सीधा लाभ जनता को मिला है और वह वोट के रूप में परिवर्तित हुआ है । बीएल संतोष ने कहा कि जिस प्रकार से किसी पेड़ के जीवित रहने के लिए उसके जड़ तना एवं अंकुर का सशक्त होना जरूरी है उसी प्रकार से किसी भी संगठन में को लंबे समय तक बेहतर ढंग से चलाने के लिए वरिष्ठ लोगों के अनुभव और युवाओं को आगे बढ़ाना बेहद जरूरी है। इस अवसर पर उत्तराखंड के प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम जी सब पर भारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा जी प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने भी पदाधिकारियों को संबोधित किया।