गैंगस्टर मुख्तार अंसारी पर 18 हत्या समेत 65 मुकदमे दर्ज थे

Slider उत्तराखंड

उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में सजा काट रहे मुख्तार अंसारी की तबियत खराब होने पर बांदा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी बीती रात को हार्ट अटैक से मौत गई है।

बांदा जेल में बंद गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के खिलाफ अब तक एक दो नहीं बल्कि आपराधिक मामलों में 65 मुकदमे दर्ज किये गए थे। जिसमें हत्या, अपहरण, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज किये गए थे।

जेल में 18 सालों से सजा काट रहे मुख्तार अंसारी कई आपराधिक मामलों में दोषी पाया गया था और उसे कोर्ट से सजा भी सुनाई गई थी। आपको बता दें कि गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को हत्या के मामले में कोर्ट ने आजीवन कारावास की भी सजा सुना थी।

मुख्तार अंसारी के अपराध 

मुख्तार अंसारी पर दरअसल करीब 65 मुकदमों में हत्‍या, हत्‍या के प्रयास, धमकी, धोखाधड़ी और कई संगीन अपराध की धाराओं में 65 मामले दर्ज थे। जिसमें सिर्फ हत्या के 18 मामलों पर अंसारी पर मुकदमे दर्ज थे। ये मामले यूपी के गाजीपुर, चंदौली, आजमगढ़, वाराणसी, सोनभद्र, मऊ, लखनऊ, बाराबंकी और आगरा में दर्ज हैं।

मुख्तार अंसारी के बेटे ने लगाए आरोप 

मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर बेटे उमर अंसारी ने कहा- मौत के पीछे गहरी साजिश है। बार बार बांदा जेल से मुख्तार अंसारी अपने खाने में जहर मिलाने की बात करते थे। वही अब मुख्तार अंसारी के परिजनों ने उनकी मौत की न्यायिक जांच की मांग की है।

उत्तर प्रदेश कई जिलों में पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई 

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद देर रात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस महानिदेशक व गृह सचिव के साथ बैठक कर कई जिलों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए। जिसके बाद बांदा, गाजीपुर और मऊ में आंतरिक पुलिस सुरक्षा बल बढ़ाया गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *