आज सचिव दीपक कुमार, कार्यक्रम क्रियान्वयन उत्तराखंड शासन द्वारा विकासखंड कार्यालय चंबा में जनपद/तहसील/विकासखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई जिसमें उप जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल एवं खंड विकास अधिकारी चंबा, अधिशासी अधिकारी लोनिवि एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित हुए जिसमें सचिव दीपक कुमार द्वारा निर्देशित गया कि माननीय मुख् की घोषणाओं को समयगत पूर्ण किया जाना अति आवश्यक है। यदि किसी स्तर पर विलंब हो रहा है अथवा शासन स्तर पर कार्यवाही लंबित है तो जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से शासन को पत्र प्रेषित किया जाए जिससे कि समयगत राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीण परिवारों के लाभार्थियों तक समयगत पहुंच सके । लोक निर्माण विभाग की अधिकतर घोषणाओं के कारण अधिशासी अभियंता को विशेष रूप से हिदायत दी गयी कि इस हेतु वह व्यक्तिगत रूप से विभागाध्यक्ष व शासन के मध्य कड़ी की तरह कार्य करके योजनाओं का ससमय क्रियान्वयन करवाएं. उन्होंने समस्त विभागों को लक्ष्यों को मार्च माह तक पूर्ण करने के स्थान पर जनवरी-फरवरी माह तक ही पूर्ण करने के निर्देश दिए. साथ ही cm हेल्पलाइन, एन आर एल एम , मनरेगा, समाजकल्याण , कृषि , उद्यान, शिक्षा विभाग की योजनाओं की भी समीक्षा की गई। विशेष रूप से NRLM के तहत लखपति दीदी से संबंधित, कृषि व उद्यान में क्लस्टर फार्मिंग, गैर परंपरागत उपज आदि पर फोकस रहा.
उपरोक्त बैठक में लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, विद्युत विभाग , ग्रामीण निर्माण विभाग ,ग्रामीण विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, वन विभाग, कृषि, उद्यान, शिक्षा ,सहकारिता विभाग के जनपद/ विकासखंड स्तरीय एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे.