जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघ के हमले में वन कर्मी की मृत्यु

Slider Wildlife उत्तराखंड

उत्तराखंड के प्रसिद्ध जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व पार्क में गश्त के दौरान कालागढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र में एक बाघ ने गश्त जंगल में कर रहे एक वन कर्मी पर हमला कर दिया। वन कर्मियों ने घायल साथी वन कर्मी पवन कुमार को नजदी की अस्पताल पहुचाया जहा उपचार के दौरान घायल वन कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। बाघ का शिकार हुआ वन कर्मी की पहचान पवन कुमार पुत्र धर्म सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी कालागढ़ के रूप में बताई गई है। वहीं सूचना मिलने के बाद वन कर्मी के परिजनों सदमे में है। आपको बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व अंतर्गत आने वाले कालागढ़ टाइगर रिज़र्व के रेंज पटेरपानी वन क्षेत्र पेटर तिराहे पर वन कर्मी पवन कुमार गश्त कर रहे थे, तभी बाघ ने उन पर अचानक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, इसी बीच अन्य वन कर्मियों द्वारा हल्ला करने पर साथी वन कर्मी मौके पर पहुंचे और हवाई फायर कर बाघ को भगाया।

वही कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की एसडीओ शालिनी जोशी ने बताया की गश्त के दौरान बाघ ने एक वन कर्मी पर हमला कर दिया। जिसके बाद साथी वन कर्मियों ने भय से तितरबितर हो कर अपनी जान बचाई, लेकिन बाघ ने वन कर्मी पवन कुमार को झाड़ी में खींच कर ले गया। हालांकि अन्य वन कर्मियों के आने के बाद हवाई फायर की गई और घायल वन कर्मी को अस्पताल उपचार के लिए लाया गया जहा उसकी मृत्यु हो गई है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *