देहरादून:
शिक्षा विभाग से बड़ी ख़बर उत्तराखंड में अब हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के बोर्ड की परीक्षाएं मार्च के चुनाव नतीजे आने के बाद यानी कि 20 मार्च के बाद शुरू हो पाएगी ।
जैसा कि चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद उत्तराखंड शिक्षा विभाग अब परीक्षा की नई कार्यक्रम सूची जारी करेगा। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की सभापति सीमा जौनसारी के ने बताया कि इस बार 129784 छात्र हाई स्कूल तथा 113166 छात्र इंटरमीडिएट में रजिस्टर्ड है,इसलिए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नतीजों के घोषणा हो जाने के बाद ही बोर्ड परीक्षाओं की प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी।
इस विषय पर चुनाव आयोग से साथ बैठक की उम्मीद है और आयोग के निर्देश के बाद ही शिक्षा विभाग द्वारा आगे के कार्यक्रम तय किये जाने है ।