उत्तराखंड 2022 के चुनाव में 14 फरवरी को मतदान के बाद से कांग्रेस के तेवर सरकार बनाने को लेकर स्पष्ट तौर पर देखें जा सकते हैं। जिस तरह से कांग्रेस के अंदर सरकार बनाने को लेकर सभी से बड़े नेताओं में मुख्यमंत्री पद को लेकर कवायद शुरू हो गई है। इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का बड़ा बयान सामने आया है जिसमें वह भाजपा को खूब ख्यात बताते हुए नजर आए:
10 मार्च को मतगणना के बाद प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी यह तो तय हो ही जाएगा। परंतु कांग्रेस पूर्ण बहुमत से या निर्दलीयों के साथ मिल कर सरकार बनाने की कोशिश में लगेगी येतो आनेवाला समय ही बताएगा। पर सबसे बड़ा ख़तरा कांग्रेस के आलाकमान नेताओं को भाजपा की विधायकों को तोड़ने की नीति से है । जिसके लिए अभी से कांग्रेस गर्मजोशी के साथ अपनी राजनैतिक फील्डिंग में लग गई है। कांग्रेस अभी से सभी प्रत्याशियों के ऊपर नज़र लगाए हुए हैं यदि कांग्रेस का प्रत्याशी चुनाव जीत कर आतें हैं तो तुरंत के तुरंत उन्हें भाजपा की नजरों से कहीं दूर सरकार बनने तक अंडर ग्राउंड किए जाए। इसी संबंध में में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि 10 मार्च को यदि जनता का मत कांग्रेस को हासिल हुआ तो वह अपने विधायकों को कहीं अन्य राज्य में अंडरग्राउंड करेगी जब तक प्रदेश में कांग्रेस सरकार न बन जाये । भाजपा अपनी सरकार बनाने के लिए कोई भी कदम उठा सकती है जिसके लिए भाजपा का चरित्र इस मामले में कुख्यात माना जाता है।